15 August Shayari – स्वतंत्रता दिवस कुछ ही दिन दूर है। यह दिन हर साल 15 अगस्त को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। कई वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ था। आज़ादी के लिए हुए संघर्ष को कोई भूल नहीं सकता।
- 15 अगस्त पर शायरी 2020
- Independence Day Shayari
- Independence Day Shayari 2020
- स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- 15 अगस्त शायरी हिंदी में
- स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2020
- 15 August Shayari hindi me
- 15 अगस्त की बधाई शायरी
- स्वतंत्रता दिवस के लिए शायरी
- 15 August Shayari
- 15 August Shayari 2020
- 15 August Shayari 2020 हिंदी में
- 15 August हिंदी Shayari 2020
- 15 August हिंदी Shayari
- 15 August Shayari हिंदी
- 15 August Shayari Hindi
- 15 August Shayari Hindi 2020
- 15 August Shayari 2020 Hindi Me
- Independence Day Shayari
- Independence Day Shayari Hindi
- Independence Day Shayari Hindi 2020
- 2020 Independence Day Shayari
- 2020 Independence Day Shayari in Hindi
- Happy Independence Day Shayari
- Latest Independence Day Shayari
- Latest Independence Day Shayari in Hindi
इसी आजादी की याद करते हुए हर वर्ष हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मानते हैं भारतीय सभी स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते है जो भारत की आजादी के लिए लड़ें। भारत के इस 74वाँ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम आपके साथ स्वतंत्रता दिवस की शायरी शेयर कर रहे है जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए कर सकते हैं।

इस independence day 15 august 2020 के इस मौके पर हमने स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद शायरी साझा की है जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते है। Independence Day Shayari in Hindi 2020
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, 15 अगस्त की शायरी, 15 अगस्त पर शायरी, 15 अगस्त पर हिंदी शायरी, स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद शायरी, स्वतंत्रता दिवस की शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस की बधाई, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में, स्वतंत्रता दिवस शायरी 2020
Independence Day Shayari, Independence Day Shayari in Hindi, Independence Day Hindi Shayari, 15 August Shayari, 15 August Shayari in Hindi, 15 August Shayari 2020, 15 August Shayari latest in Hindi, 15 August latest Shayari, 15 August latest Shayari 2020
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी – Independence Day Hindi Shayari 2020
स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए इस ज़माने के सभी लोग मेसेज, कोट्स तथा शायरी का इस्तेमाल करते है इसी को देखते हुए हम आपके साथ कुछ 15 August Shayari साझा कर रहे है जिसे आप अपने दोस्तों को या साथी-सम्बन्धी को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई शायरी के माध्यम से दे सकते है। Independence Day Hindi Shayari 2020
15 अगस्त पर शायरी 2020
(1)
आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें।
(2)
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
(3)
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
(4)
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर।
(5)
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं।
(6)
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।
(7)
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
(8)
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा।
(9)
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है….।
(10)
वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।
(11)
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
Independence Day Shayari
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
Independence Day Shayari 2020
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
15 अगस्त शायरी हिंदी में
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी 2020
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
15 August Shayari hindi me
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
15 अगस्त की बधाई शायरी
वतन हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।
स्वतंत्रता दिवस के लिए शायरी
मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।
15 August Shayari
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
15 August Shayari 2020
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।
15 August Shayari 2020 हिंदी में
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना।
15 August हिंदी Shayari 2020
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं
नोटों में लिपटकर सोने में भी सिमट कर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं।
15 August हिंदी Shayari
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।
15 August Shayari हिंदी
मैं भारत वर्ष का हमेसा सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
15 August Shayari Hindi
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।।
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए।
15 August Shayari Hindi 2020
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
15 August Shayari 2020 Hindi Me
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं।
Independence Day Shayari
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना।
Independence Day Shayari Hindi
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
Independence Day Shayari Hindi 2020
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
2020 Independence Day Shayari
ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए।
2020 Independence Day Shayari in Hindi
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Independence Day Shayari
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
15 August Hindi shayari 2020
भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान।
15 August Hindi shayari
न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है……
में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो…
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो।
इसे भी पढ़े
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं, आईये आज से हम संकल्प लेते है की भारत को भ्रष्टाचार मुक्त और खुशहाल देश बनायेंगे।
उम्मीद करता हु की स्वतंत्रता दिवस 15 August Shayari की हिंदी शायरी आपको पसंद आया होगा स्वतंत्रता दिवस की ये शायरी आपके प्रियजनों के साथ जरुर share करे,
अगर आप भी अपना मन पसंद शायरी लोगो के साथ share करना चाहते है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है इसके लिए आप comment भी कर सकते है।