Chrome extensions kya hai 5 best google chrome extensions jinhe google chrome browser me install karur karna chahiye. free me download kare.
Google chrome
Google Chrome का नाम तो सभी ने सुना ही होगा. यह एक प्रकार का browser है जिसे Laptop या Desktop Computer में internet का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है.
Ise Google द्वारा Develop किया गया है. और मार्केट में December 11 2008 को लाया गया था. और अब तक इसे 1 billion+ download किया जा चूका है.
इसे भी पढ़े :
- MIUI 10 download and update for all redmi device beta and stable.
- Online photo editor for blogger and youtuber who is the best website.in.
- Free website kaise banaye | Free websire banane ki puri jankari hindi me
Google Chrome Extensions
Google Chrome के लिए बहुत सारे Chrome Extensions (plugins) बने है जिसे हम अपने Chrome browser में अलग-अलग काम के लिए install करते है. और बहुत सारे ऐसे Chrome Extensions होते है जो सही से work नहीं करते है.
Top 5 Best Google Chrome Extensions
5 Best Google Chrome Extensions के इस List में कुछ ऐसे Chrome Extensions (plugins) है जिन्हें हम सभी को install करना ही चाहिए जो internet का इस्तेमाल (use)करते है.
1 Go Back With Backspace
यह एक Google Chrome Extensions है. इसे तो अपने browser में install करना ही चाहिए. क्युकी इसको use करने के बाद अगर आप किसी website पे जाते है कुछ search करते है. अगर आपको पिछले पेज पे वापस जाना होता है तो आप mouse से back करते है.
लेकिन इसे install होने के बाद आप अपने कीबोर्ड से Backspace के द्वारा आप पिछले पेज पे वापस जा सकते है . और वो भी एक क्लिक में.
2 Infinity New Tab
यह एक कमाल का Chrome Extensions है इसकी मदत से हम अपने chrome home हो एक नया look दे सकते है. जिसमे speeddial भी सामिल है. इसमें आप custom wallpaper लगा सकते है.
इसमें आप अपना पसंदीदा कोई भी website को Home Tab के लिए customize कर सकते है. और भी बहुत सारी setting देखने को मिलेंगी.
3 Google Translate
इसे तो install करना बहुत ही जरुरी होता है. क्यों की बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें English बिलकुल ही नहीं आती और laptop या computer use करते है. तो इसे जरुर अपने browser में इसे install करना चाहिए.
इसे install करने करने के बाद आप किसी भी English पेज या word को select करे उसके बाद किसी भी Language में Translate कर पाएंगे.
4 Cool Clock
ये एक प्रकार का Clock के साथ-साथ एक Alarm, Countdown Timer, Stopwatch Calendra, भी है. इसमें आप अपने तरीके से customize कर सकते है. ये बिलकुल free है.
इसके माध्यम से आप अपना timetable भी बना सकते है. क्यों की यह प्रत्येक घंटे आपको एक घंटा होने का मेसेज देता रहता है.
5 Clear History
अगर आप अपने browser में कुछ गलत search करते है और आपके घर में कोई भी आपका laptop या computer use करता है तो आपको आपको सबसे पहले अपनी History हो Clear करना चाहिए.
Clear History के मदत से आप एक क्लिक में अपने google chrome browser के सभी History को delete कर सकते है.
Add to Chrome
comment करके अपना सुझाव जरुर दे .